MP News: छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी बने कुलगुरू

आर्य समय संवाददाता भोपाल। महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा का कुलगुरू नियुक्त किया गया है।
20 नवंबर को राजभवन से जारी हुए आदेश क्र.एफ-1-5/24/रा.स./ यू.ए.-1/1343 में बताया गया है कि मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा का कुलगुरू प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी (प्रोफेसर एवं अधिष्ठाता, विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय, महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट जि. सतना ) को नियुक्त किया है।