Jabalpur News: पनागर थाने में पदस्थ जवान की मदद से गुलजार ने बनवाया था होमगार्ड का फर्जी सार्टिफिकेट, भेजा गया जेल

Jabalpur News: With the help of a soldier posted at Panagar police station, Gulzar had made a fake certificate of home guard, sent to jail.

Jabalpur News: पनागर थाने में पदस्थ जवान की मदद से गुलजार ने बनवाया था होमगार्ड का फर्जी सार्टिफिकेट, भेजा गया जेल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। छठी बटालियन में आरक्षक भर्ती के दौरान होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले में पकड़ाए आरोपी से हुई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी को उक्त फर्जी सार्टिफिकेट बनवाने में पनागर थाना में पदस्थ एक जवान ने मदद की थी। पुलिस ने खुलासा होने के बाद उक्त मामले में दुसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि करीब 3 दिन पहले एसएएफ के अधिकारियों ने जांच के दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी गुलजार खान को होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा था। 

जिसके बाद गुलजार को रांझी थाना पुलिस के हवाले किया गया था। पूछताछ में गुलजार ने बताया कि उसके पास जो होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र था, उसे सचिन तिवारी नाम के आरक्षक ने बनाकर दिया था।

गुलजार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सचिन तिवारी उसका दोस्त है। एसएएफ में भर्ती परीक्षा के दौरान उसने सचिन तिवारी से बताया कि वह भी भर्ती में शामिल होना चाहता है। लेकिन पांच अंक के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी है। आरक्षक सचिन तिवारी जो की पनागर थाने में पदस्थ है, उसने होमगार्ड का एक फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर उसे दे दी।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय  ने बताया कि गुलजार के खिलाफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी कि आज गिरफ्तारी की गई है। अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।