Jabalpur News: नाबालिग से करीबी रिश्तेदार ने किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर खुली बात
Jabalpur News: A close relative raped a minor, she spoke openly after she became pregnant
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नाबालिग लड़की के साथ घर में ठहरे करीबी रिश्तेदार युवक ने रेप करने के बाद नाबालिग को धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे। डर के कारण नाबालिग ने घर में किसी से अपने साथ हुए अत्याचार की जानकारी नहीं दी। रक्षाबंधन पर पीड़ित लड़की की बुआ घर आई तो उन्होने देखा कि बच्ची का पेट बढ़ा हुआ था।
पूछताछ में बच्ची ने बताया तो परिजन मामले की शिकायत लेकर शहपुरा थाना पहुंचे। शहपुरा पुलिस ने धारा-64(1) 351(2) बीएनएस 3/4पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में 16 साल की लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका मां की बहुत पहले मौत हो गई है।
पापा ड्राइवरी का कार्य करते हैं और उन्होने दूसरी शादी कर ली है। 17 फरवरी 2025 की सुबह मैं डाक्टर के यहां अपनी सर्दी-खांसी की बीमारी का इलाज कराने शहपुरा गई थी फिर डाक्टर के यहाँ से आने के बाद में बड़ी दादी के घर पर रु क गई थी। उस दिन घर पर बड़े दादा,बड़ी दादी,भैया और भाभी थे।
शाम करीब 6-7 बजे भैया के साथ उनका साला शुभम चौधरी घर आया था। शुभम बहुत ज्यादा शराब पिया हुआ था,रात में खाना खाने के बाद दादा-दादी दूसरे कमरे में सो गए थे। भैया-भाभी मैं एवं शुभम एक ही कमरे में सोए हुए थे। रात को शुभम ने मुझे सीने में छुआ तो मुझे बहुत डर लगा फिर धीरे-धीरे शुभम गलत हरकत करने लगा।
मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, मुझे लगा कि अगर आवाज करूंगी तो भैयाभाभी डाटेंगे। फिर शुभम ने जबरजस्ती मेरे साथ बलात्कार किया, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। 18 फरवरी की सुबह शुभम बोला कि रात में जो कुछ भी हुआ अगर किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंग। मैंने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। रक्षाबंधन के दिन मेरी बुआ लोग गांव घर आई थीं, बुआ ने मेरा पेट देखा तो बुआ ने बताया कि मेरे पेट में बच्चा है। फिर बुआ के पूछने पर मैंने सारी बात अपनी तीनों बुआ को बताई।