Jabalpur News: हाउसिंग बोर्ड के बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
Jabalpur News: Lokayukta caught a housing board clerk taking bribe

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शुक्रवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने हाउसिंग बोर्ड के संजीवनी नगर स्थित कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 लिपिक अमन कोष्टा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी हाकम साहू ने लिखित शिकायत एसपी लोकायुक्त को दी थी। जिसमें उसने बताया था कि महाराजपुर स्थित अपने मकान का नामांतरण कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाबू अमन कोष्टा ने कार्य के बदले 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अंजूलता पटले के निर्देशन में और टीआई जितेंद्र यादव के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही अमन कोष्टा फरियादी से रिश्वत की रकम स्वीकार की, लोकायुक्त टीम ने उसे संजीवनी नगर स्थित हाऊसिंग बोर्ड कार्यालय में ही रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही मौके पर ही पूरी की गई।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -