Jabalpur News: मोबाइल फोन की तलाश में जाॅय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन को लेकर पुलिस पहुंची उसके घर, स्कूल-आफिस में भी की गई सर्चिंग
Jabalpur News: In search of mobile phone, police reached Joy School director Akhilesh Mebin and searched his house, school and office

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन को लेकर आज पुलिस स्कूल कैंपस स्थित आफिस व घर पहुंची। पुलिस को मेबिन के उस मोबाइल फोन की तलाश है, जिससे विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। पूरे मामले में मोबाइल फोन रिकवर करने आवश्यक है। चुंकि पोस्ट पर विवाद होने के बाद मेबिन ने मोबाइल बंद कर दिया था।
थाना प्रभारी विजय नगर ने बताया कि अभी मोबाइल फोन रिकवर करने के प्रयास चल रहे हैं। इसी के चलते जाॅय सेकेंडरी स्कूल, आफिस और अखिलेश मेबिन के घर में सर्चिंग की गई है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर विवादित धार्मिक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन को कोच्चि से गिरफ्तार कर रविवार को शहर लाया गया।
यहां पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को आज फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि स्कूल संचालक मेबिन द्वारा अपने मोबाइल के वॉट्स एप स्टेटस पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर पोस्ट डाली गई थी, जिसे लेकर आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर नारेबाजी, प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की थी।
उक्त मामले में विहिप की दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजक नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर मेबन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए शहर छोड़कर भाग गया था। तलाश में जुटी पुलिस को मेबिन के कोच्चि से विदेश भागने की जानकारी लगी थी उसके बाद पुलिस ने कोच्चि एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की मदद से मेबिन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद विजय नगर थाने की एक टीम को कोच्चि भेजा गया था। पुलिस की टीम रविवार की सुबह मेबिन को कोच्चि से लेकर जबलपुर पहुंची थी।