Jabalpur News: कटंगी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1225 लीटर महुआ शराब जब्त
Jabalpur News: Big action by Excise Department in Katangi, 1225 liters of Mahua liquor seized

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शुक्रवार को कटंगी में अवैध शराब के मामले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कटंगी के कुचबंदिया मोहल्ले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर मुखबिर से आबकारी विभाग से सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद छापामार कार्रवाई करते हुए 1250 लीटर महुआ लहान के साथ 80 लीटर कच्ची शराब जप्त कर उसे नष्ट कराया गया।
हालांकि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। उन्हें छापे की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिल रही थी कि कुचबंदिया मोहल्ले में शराब माफिया ने बड़ी मात्रा में महुआ लहान और कच्ची शराब स्टोर करके रखी है। जिसके बाद आबकारी विभाग जबलपुर की टीम ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में दबिश दी थी।कार्यवाही में 1225 लीटर महुआ शराब और 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। वहीं महुआ शराब को नाली में नमक डालकर नष्ट किया गया है।