Jabalpur News: 12 दिन बाद जेल से बाहर निकले पूर्व सांसद मुंजारे, बोले; माफिया कर रहा धान खरीदी
Jabalpur News: Former MP Munjare came out of jail after 12 days, said; Mafia is buying paddy

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होते ही पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आज मीडिया से बातचीत कर मध्यप्रदेश में बहुत बड़े धान खरीदी में घोटाला होने और सरकार के संरक्षण में माफिया द्वारा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि कंकर मुंजारे कुछ दिन पहले बालाघाट के धपेरा मोहगांव में मारपीट के एक मामले में आरोपी बने हैं।
जिसके बाद वे जबलपुर की सेंट्रल जेल में विचाराधीन थे। यहां सेशन कोर्ट से मिली जमानत के बाद आज वे सर्किट हाउस में लोगों से मेल-जोल कर रहे थे। इस दौरान उन्होने जबलपुर की मंडी आदि में भी पहुंच कर किसानों और अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंकर मुंजारे ने आरोप लगाया कि अकेले बालाघाट में ही छह करोड़ के लगभग धान खरीदी में घोटाला किया गया है।
यहां किसानों से खरीदी में एक क्विंटल में कम से कम तीन किलो का घपला किया जा रहा है। 70 हजार किसानों से यहां इस तरह की लूट की गई है। कंकर मुंजारे का आरोप है कि प्रदेश में धान घोटाला चल रहा है। इसके तार राजधानी भोपाल और मुख्यमंत्री निवास से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए पूरे प्रदेश में इस तरह का घोटाला चल रहा है। जबलपुर में भी विशेष रुप से पाटन और सिहोरा तहसील में यह फर्जीवाड़ा हुआ है। इसलिए इसकी उच्च स्तर पर जांच कराई जानी चाहिए।