Jabalpur News: RDVV में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, प्रशासनिक लापरवाही चरम पर होने का लगाया आरोप
Jabalpur News: NSUI protested in RDVV, alleged administrative negligence was at its peak

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में प्रशासनिक अव्यवस्था और परीक्षा संबंधी गंभीर अनियमितताओं के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश सचिव अभिषेक पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को उग्र प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ता कुलपति कक्ष में घुस गए, उनके चेहरे पर काली पट्टी बंधी थी और हाथों में आईना था। यह स्पष्ट संकेत था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी आंखें, कान और मुंह बंद कर लिए हैं। वे न तो छात्रों की समस्याएं देखना चाहते हैं, न उनकी आवाज़ सुनना चाहते हैं और न ही कोई समाधान के लिए मुंह खोलना चाहते हैं! छात्रों ने कुलगुरु कार्यालय में प्रवेश किया तो हड़कंप मच गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर घोर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह संस्थान, जो छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए उत्तरदायी है, वही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई परीक्षा संबंधी विसंगतियों और अन्य प्रशासनिक गड़बड़ियों ने छात्रों को भारी मानसिक तनाव में डाल दिया है।
एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं बिना परीक्षा फॉर्म भरे और बिना शुल्क जमा किए ही आयोजित कर दी गईं! प्रवेश पत्र के बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने दिया गया, जो विश्वविद्यालय की अकादमिक साख पर गहरा सवाल खड़ा करता है। क्या यह प्रशासनिक कदाचार नहीं? आखिर दोषियों पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
इसी तरह पत्रकारिता विभाग में जेएमसी वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल को शुरू हो गई, जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल थी! इस चौंकाने वाली लापरवाही का पर्दाफाश होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इतना ही नहीं जहां प्रशासनिक भवन में शनिवार को अवकाश रहता है, वहीं शिक्षण विभाग भी मनमाने ढंग से बंद कर दिए जाते हैं। छात्रों को क्लास और शिक्षकों से मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने मांग की है कि परीक्षा एवं प्रशासनिक लापरवाहियों की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, और छात्रों को शिक्षा का निष्पक्ष व व्यवस्थित माहौल मिले। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, प्रदेश सचिव अभिषेक पटेल, राहुल रजक ,अनुज यादव, अभिषेक दाहिया,हर्ष, पवन,अनुज पटेल, आशु,मयंक तिवारी, सौभित खरे,साहिल केवट सहित भारी संख्या मे छात्र उपस्थित थे।