Jabalpur News: महिला मित्र के साथ घूमने निकले युवक पर रेलवे स्टेशन के बाहर जानलेवा हमला, घटना का वीडियों हुआ वायरल
Jabalpur News: A youth who went out for a walk with his female friend was attacked outside the railway station, the video of the incident went viral

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया है। पड़ताल में पता चला कि उक्त वीडियो जबलपुर जिले के सिहोरा रेलवे स्टेशन का है। जहां एक युवक पर चाकू से हमल किया गया था। बताया जाता है कि यह हमला महिला के पति और उसके भाई ने मिलकर किया था। घटना कैमरे में कैद हो गई।
रेलवे स्टेशन के बाहर चाकूबाजी की सूचना मिलने पर खितौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।खितौला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।
चर्चा है कि रंजीत कुशवाहा जो कि पनागर का रहने वाला है, वह पहले से तलाकशुदा है। तलाक के बाद उसकी दोस्ती जबलपुर के घमापुर क्षेत्र की एक महिला से हो गई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। हाल ही में रंजीत और महिला घूमने के लिए बाहर गए थे, जिसकी खबर महिला के पति और भाई को लग गई। जैसे ही रंजीत और महिला सिहोरा रेलवे स्टेशन पर उतरे महिला के पति और भाई ने रंजीत पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी निर्दयतापूर्वक पिटाई की।