Jabalpur News: अपहरण कर फूफा ने किया नाबालिग भतीजी का रेप

Jabalpur News: Uncle kidnapped and raped his minor niece

Jabalpur News: अपहरण कर फूफा ने किया नाबालिग भतीजी का रेप

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पनागर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का उसके फूफा ने ही अपहरण कर लिया। इसके बाद उसने बच्ची का रेप भी किया। घटना के बाद से नाबालिग काफी डरी और सहमी हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसके संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की एफआईआर कराई थी और रिश्ते के फूफा पर बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की शंका जाहिर की थी।

प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि माढ़ोताल में रहने वाला उसका फूफा ही उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को दस्तायाब किया और जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह उसे किडनैप कर ले गया था।

जहां नाबालिग के साथ उसने गलत संबंध बनाए। घटना के बाद नाबालिग के परिजनों में भी काफी आक्रोश है। नाबालिग का अपहरण कर उसका रेप करने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नाबालिग लड़की का करीबी रिश्तेदार ही है।