Jabalpur News: एक्शन में आए निगमायुक्त ने अवैध होर्डिंग्स की मांगी रिपोर्ट, वार्षिक आय बढ़ाने पर फोकस
Jabalpur News: The Municipal Commissioner came into action and sought a report on illegal hoardings, focusing on increasing annual income

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार पूरी तरह से एक्शन मोड़ में आ गए हैं। पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज शनिवार को निगमायुक्त ने सुबह विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वहीं उनके बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में सभी विभागीय प्रमुखों के साथ विभागों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली तथा प्रस्तावित कार्यो को यथा शीघ्र प्रारंभ कराने के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने सीवर, पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य, उद्यान, पी.एम.आवास योजना, लोककर्म, एन.यू.एल.एम., स्थापना के साथ-साथ होर्डिंग विभाग की समीक्षा की और बैठक में सभी अधिकारियों को निगम की आय में वृद्धि करने के संबंध में कार्य करने तथा सोचने और समझने और ठोस उपाय करने के सख्त निर्देश दिये ।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने आय वृद्धि करने के संबंध में होर्डिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में जितने भी अवैध होर्डिंग्स लगे हैं उनकी सूची तैयार कर समक्ष में प्रस्तुत करें और वैध होर्डिंग्स से आय में वृद्धि करने की कार्य योजना भी तैयार करें। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अभी वर्तमान में निगम की आय अपेक्षा से अधिक कम है ।
ऐसे में विकास कार्यों की गति को बढाया जाना संभव नहीं है । इसके लिए आप सभी को निगम की आय बढाने संबधी कार्य करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और इसके लिए उपाय करने के निर्देश दिए । उन्होंने डुमना नेचर पार्क से भी आय अर्जित करने के संबंध में भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिये । उन्होने अधिकारियों को कहा कि सभी लोग वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इस दिशा में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
निगमायुक्त ने जल प्रदाय, सीवर और अमृत योजना के कार्यों की भी समीक्षा की और कार्यों में गति लाने निर्देश देते हुए कहा कि उच्च स्तरीय पानी की टंकियों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा रिस्टोरेशन के कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें और हाउस होल्ड कनेक्शन पर विशेष फोकस रखें ।
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भवन शाखा एवं अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जर्जन भवनों की सूची समक्ष में प्रस्तुत करें और जो अधिक जर्जर भवन है उन्हें तत्काल प्रभाव से गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
निगमायुक्त ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना, मुख्यमंत्री मॉनिट, कायाकल्प के साथ-साथ सी.एम.हेल्प लाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और 100 प्रतिशत कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सी.एम. हेल्प लाइनों के प्रकरणों पर कार्यवाही कर निराकरण कराएं । बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, सहा. आयुक्त एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे ।