Jabalpur News:केंद्रीय जल आयोग की टीम ने किया बरगी बांध का निरीक्षण,सीपेज में आयी बढ़ोत्तरी पर तैयार होगी विस्तृत रिपोर्ट
Jabalpur News: The team of Central Water Commission inspected the Bargi Dam, a detailed report will be prepared on the increase in seepage
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रानी अवंती बाई लोधी सागर (बरगी बांध) के फाउंडेशन गैलरी में हो रहे सीपेज को लेकर 8 सितंबर को केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग एवं राज्य बांध सुरक्षा संगठन के अधिकारियों द्वारा बांध स्थल एवं गैलरी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण उपरांत अवगत कराया गया कि मेसोनारी/कंक्रीट बांध में सीपेज की निकासी हेतु गैलरी में पोरस ड्रैन्स का प्रावधान दिया जाता है।जिसके द्वारा बांध के अपस्ट्रीम से आने वाले सीपेज को गैलरी में एकत्रित कर पम्पस के माध्यम से बांध के डाउनस्ट्रीम में ऑउटफ्लो किया जाता है।
बांध की गैलरी के निरीक्षण मे पाया गया कि गैलरी में लगभग 282 पोरस ड्रैन्स है। जिसमें से केवल एक पोरस ड्रेन (3/10) में सीपेज की मात्रा पूर्व की मात्रा से बढ़ी हुई आंकलित की गई है, जबकि शेष पोरस ड्रैन्स में सीपेज निर्धारित सीमा के अंतर्गत पाया गया।
अवगत कराया गया कि वर्तमान में उक्त सीपेज से बांध की सुरक्षा पर विपरीत प्रभाव नहीं है। उक्त सीपेज में आयी बढ़ोत्तरी हेतु विस्तृत निरीक्षण प्रतिवेदन एवं उपाय सक्षम स्तर से जारी किए जाएंगे। साथ ही सम्बंधित कार्यपालन यंत्री एवं उनके स्टाफ को बांध से सम्बंधित विभिन्न डाटा राज्य बांध सुरक्षा संगठन एवं विद्युत/यांत्रिकी से सम्बंधित अधिकारियों को पम्पस एवं विद्युत का बैक अप आदि के सम्बन्ध में तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए। उपरोक्त संपूर्ण जानकारी जबलपुर संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।