Jabalpur News: आशीर्वाद मांग जेब से रूपए उड़ा लेने वाले शातिर जेबकतरों को पुलिस ने दबोचा

आशीर्वाद लेने के बहाने लोगों को गले लगा जेब रकम निकाल लेने में माहिर दो जेबकतरों को पुलिस ने दबोच लिया है।

Jabalpur News: आशीर्वाद मांग जेब से रूपए उड़ा लेने वाले शातिर जेबकतरों को पुलिस ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आशीर्वाद लेने के बहाने लोगों को गले लगा जेब रकम निकाल लेने में माहिर दो जेबकतरों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए जेबकतरों में बेलबाग निवासी अरुण जाट पर शहर अलग अलग थाना क्षेत्रों में 20 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं। उसके बारे में कहा जाता है कि वह जेब में हाथ लगा कर रकम का अंदाजा लगा लेता है। वहीं टेढ़ी नीम निवासी मुन्ना शकील को पुलिस ने पकड़ा है।

थाना प्रभारी रांझी ने बताया कि 19 अगस्त को आशा राम झा उम्र 58 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला मस्ताना चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह नौकरी करता है‌। उसका नया घर फिटनेस जोन जिम के पास बन रहा है। जिसमें काम चल रहा है। 18 अगस्त की शाम लगभग 3-30 बजे जब वह अपने घर से मजदूरों को पेमेन्ट करने एवं सीमेण्ट ईंटा का पैसा देने के लिए पैदल जा रहा था।

तभी  जिम के पास उसे 2 अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से आये और उससे नमस्कार कर उसके गले लगने के बाद पैर छूने लगे। बोले की अंकल दोनों हाथ से आशीवार्द दो। उसने दोनों हाथ उक्त व्यक्ति के सिर पर रखकर आशीवार्द दिया। जिसके बाद वो दोनों अज्ञात वहां से चले गये।

 जिसके बाद जब आशाराम अपने निमार्णाधीन पहुंचे और मजदूरों को पेमेण्ट करने जेब में रखे पैसे देखे तो पैसे गायब थे। उन्हें संदेह हुआ कि उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति जो उसके गले लगे थे। उन्हीं लोगों ने उसके पेंट की जेब से 40 हजार रूपये चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने आशाराम की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जब जांच की तो अरूण और मुन्ना शकील उनके हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुई रकम भी बरामद कर ली है।

https://www.youtube.com/watch?v=xySDkz7_ZMU