Jabalpur News: दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 1 गंभीर
अधारताल थानांतर्गत मालगुजार परिसर के पास दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत मालगुजार परिसर के पास दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है, जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुराना पुल गोहलपुर में रहने वाला मो. समीर खान मालगुजार परिसर के पास गाड़ी मैकेनिक का काम करता है। बीती शाम 5 बजे वह बाइक लेकर चाय लेने जा रहा था। दुकान से थोड़ी ही दूर सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों को गंभीर चोटें आर्इं और लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़े। दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां समीर खान ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरी बाइक में सवार में युवक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक सवार बहुत तेज रफ्तार में थे, इसलिए जब वे आमने-सामने आए तो दोनों से बाइक कंट्रोल नहीं हो पाई।