Jabalpur News: रोड किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को ईको ने मारी टक्कर

पाटन थानाक्षेत्र के गुरु पिपरिया में रोड किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को ईको ने जोरदार टक्कर मार दी।

Jabalpur News: रोड किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को ईको ने मारी टक्कर
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन थानाक्षेत्र के गुरु पिपरिया में रोड किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को ईको ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और ईको में बैठे लोगों को चोटें भी आर्इं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: दमोह के  हटा में रहने वाला निखिल साहू पाटन में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है।
वह अपनी स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 13 जेडएल 6145 से अपने दोस्त सुभाष के साथ जबलपुर आया था। जहां से वापस लौटकर गुरु पिपरिया के पास एक ढाबे पास रोड किनारे उन लोगों ने गाड़ी खड़ी की और खाना खाने लगे। उसी दौरान ईको क्रमांक एमपी 20 जेडसी 4016 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़ियों में तो बुरी तरह टूट-फुट हुई ही साथ में ईको में बैठे ऋषि साहू, रिंकी साहू और ममता बाई साहू को चोटें आई। घायलों का उपचार जारी है।