Balaghat News: डबल मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, सगे भतीजे, नाती ने लालच में की थी हत्या

Balaghat News: डबल मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, सगे भतीजे, नाती ने लालच में की थी हत्या

आर्य समय संवाददाता, बालाघाट। थाना कटंगी में हुए डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को पैसों की लालच में सगे रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला,तब कहीं जाकर आरोपियों तक पहुंच सकी।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 06 नवंबर 2025 को ग्राम अर्जुननाला कटंगी स्थित अपने घर में दम्पत्ति रमेश हांके (65 वर्ष) एवं उनकी पत्नी पुष्पकला हांके (58 वर्ष) की हत्या की सूचना थाना कटंगी को प्राप्त हुई। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट निहित उपाध्याय, एसडीओपी कटंगी विवेक शर्मा, सीएसपी बालाघाट वैशाली कराहलिया, एफएसएल अधिकारी श्रीमति गौतमा मेश्राम, फिंगर प्रिंट , डॉग स्काट सहित थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया। थाना कंटगी मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1), 332 (B) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटनाक्रम - दिनांक 05.11.25 की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुसकर धारदार हथियार से दोनों पति-पत्नी की हत्या कर दी गई थी। अगले ही दिन सुबह दूध वाले की आवाज न मिलने पर पड़ोसी द्वारा दरवाजा खोलने पर हत्या का पता चला। निरीक्षण दौरान यह पता चला कि घर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य घर के अंदर के दरवाजे एवं खिडकियों मे कोई तोड फोड के साक्ष्य नही मिले।

विवेचना में महत्वपूर्ण खुलासा - प्रारंभिक विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा करते हुए मृतक के 1. किरायेदार - दुलीचंद्र हांके (निवासी सुकली) 2. नाती (मृतक के भतीजे का पुत्र)- सचिन हांके (पूर्व में मृतक के साथ रहकर पढ़ा, वर्तमान में गांव रहकर खेती करता है)तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेह होने पर पुलिस अभिरक्षा मे लिया । पूछताछ पर दोनों ने अपराध स्वीकार किया।

हत्या का कारण - दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि इनपर उधारी का काफी बोझ था। दोनो की करीब 04 लाख रूपये की उधारी हो गयी थी। मृतक के पास काफी मात्रा मे कैश व गहने होने का इन्हे पता था। इन्हे जानकारी थी कि मृतक रमेश हांके सरकारी नौकरी से रिटार्यड होकर पैसे ब्याज मे देने का व्यापार करते थे, इसके अतिरिक्त मृतक रमेश हांके का सुकली में पोल्ट्री फार्म भी है जिसकी देखरेख आरोपी नाती सचिन करता था। आरोपीगणों ने पैसों की लालच के कारण चोरी कर हत्या करने की योजना बनाई ।

तरीका ए वारदात- दोनों आरोपियों ने जेवर-नकदी चोरी करने की सुनियोजित योजना के तहत सचिन द्वारा दिनांक 05/11/25 की रात्रि लगभग 11/30 बजे मृतक रमेश हांके को मोटरसाइकिल पंचर होने का बहाना बनाकर घर से बाहर बुलाया। रमेश द्वारा पंचर की दुकान देखने बाहर जाने पर दोनों आरोपी पूर्वनिर्धारित तरीके से घर में दाखिल हुए और उसकी पत्नी पुष्पकला हांके की धारदार हथियार चाकू से हत्या कर दी। इसके बाद रमेश के लौटने पर उसकी भी उसी हथियार से हत्या कर आलमारी से सोने-चाँदी के जेवर व 1,15,000 रुपये नगद सहित लगभग 10 लाख रुपये का मशरूका चोरी कर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी –

1. दुलीचंद्र हांके पिता संपत हांके उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सुकली थाना तिरोडी 

2. सचिन हांके पिता महेश हांके उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सुकली थाना तिरोडी

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक धर्मेन्द्र कुशराम, उप निरीक्षक कमलेश यादव, छत्रपाल सिंह, दीपक गौतम, तरुण चौहान, पवन यादव, सहायक उप निरीक्षक सतीश गेडाम, दादूराम पटले, प्रधान आरक्षक प्रशांत चौधरी आरक्षक आलोक बिसेन, नीरज सनोड़ीया, विमलेश सिसोदिया, सुमित यादव, हेमंत बघेल, लक्ष्क्ष प्रसाद बघेल, विकास तोमर, गौतम बघेल, थान सिंह पटले जय भगत आदि ।