Jabalpur News: विवाद के कुछ घंटों बाद रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव, जांच जारी

अधारताल थानांतर्गत डाउन ट्रेक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Jabalpur News: विवाद के कुछ घंटों बाद रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव, जांच जारी

र्य समय संवाददाता,जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत डाउन ट्रेक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक अधारताल के खैरी में रहने वाला भारत गोंटिया बीती रात 8 बजे से अपने घर से गायब था।

वह घंटों तक वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों को पता चला कि वह रेलवे ट्रेक पर मृत हालत में पड़ा है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो भारत के पूरे कपड़े फटे हुए थे और शव भी क्षत-विक्षत था। पुलिस जहां उसके ट्रेन से कटने की बात कह रही है तो वहीं परिजनों ने हत्या की आंशका जाहिर की है। उनका कहना है कि मृतक का क्षेत्र के ही कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था और उसके कुछ घंटों बाद ही रेलवे ट्रैक पर लाश मिल गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ भी शुरु कर दी है।

https://www.youtube.com/watch?v=28C4wHZPkR4