Jabalpur News: पुलिस अधिकारी के बंगले में तैनात जवान की युवकों ने पकड़ी काॅलर, फिर पुलिस ने उतारे भूत
Jabalpur News: Youths caught the collar of a jawan posted at the bungalow of a police officer, then the police exorcized the ghost

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। अब उक्त वीडियो को लेकर यह बात सामने आई है कि कैंट थाना अंतर्गत सदर चौपाटी के सामने स्थित एएसपी के बंगले में सुरक्षा में तैनात आरक्षक के साथ नशे में चूर बदमाशों ने अभद्रता करते हुए धमकाते हुए कॉलर पकड़ ली थी।
हालांकि जल्द ही टीआई क्रासिंग पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और नशे में धुत युवको के पूरे भूत उतार दिए थे। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उपद्रव मचा रहे आरोपियों पर कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक उक्त घटनाक्रम सदर चौपाटी के सामने स्थित शहर अति. पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी का बंगले के सुरक्षा में तैनात आरक्षक की एक मोटर साइकिल सवार युवकों से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था।
पुलिस ने इस मामले में गजेंद्र उर्फ साहिल वर्मा 22 वर्षीय निवासीरामपुर, सुधांशु साहू 21 वर्षीय निवासी बेदीनगर, श्रेयांश जैन उर्फ अन्नु 21 वर्षीय निवासी लाईंगज के अभद्रता करने पर प्रकरण दर्ज किया है।