Jabalpur News: OFK इंटक के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने थामा लाल झंडे का दामन

Jabalpur News: OFK INTUC officials and workers held the red flag

Jabalpur News: OFK इंटक के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने थामा लाल झंडे का दामन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) में आगामी कार्य समिति चुनावों को ध्यान में रखते हुए यूनियनों ने अपना दायरा बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसके साथ ही जोड़ तोड़ का खेल शुरू हो गया है। शनिवार को लेबर यूनियन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए दावा किया है कि लेबर यूनियन AIDEF लाल झंडे के कार्यशैली एवं विचारधाराओं से प्रभावित होकर इंटक के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने लाल झंडा थाम लिया। लाल झंडा थामने वालों में ओएफके कंज्यूमर सोसाइटी के प्रबंधकरणी सदस्य भी शामिल होना बताया जा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित सभा में इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश इंटक के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं कंज्यूमर सोसाइटी के डायरेक्टर संतोष सिंह ने कहा कि हमारी नियुक्ति जब से निर्माणी में हुई है, हम इंटक के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य किया। उनका आरोप है कि कुछ वरिष्ठ नेता यूनियन में केवल परिवारवाद को ही अहमियत देते रहे। हमने कर्मचारियों की समस्याओं के लिए हमेशा लेबर यूनियन लाल झंडे को ही संघर्ष करते पाए है। लिहाजा हम तमाम साथियों ने एक मतेन निर्णय लिया है कि हम भी लाल झंडे के दामन थाम कर्मचारी हित में कार्य करेंगे।

लेबल यूनियन के अर्नब दास गुप्ता ने बताया कि संतोष सिंह के नेतृत्व में संदीप सिंह, मुकेश, राजवीर सिंह,प्रदीप उपाध्याय , रामवीर सिंह , दीपक वर्मा , शेर सिंह , संजीव कुमार, मोहम्मद जहरुद्दीन , लिखा राम ठाकरे , अजय राज, नरेश कटरे, सुरेंद्र सिंह , सोमनाथ , लक्ष्मीकांत धनंजय सिंह , संजय गुप्ता , दीप सिंग राय , रामावतार मीणा , रूप सिंह , सीता राम यादव के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इंटक छोड़ लेबर यूनियन की सदस्यता ली है। यूनियन के वरिष्ठ नेता कॉमरेड अर्नब दासगुप्ता , पुष्पेंद्र सिंह, सुकेश दुबे , सुरेश कन्ना , सीमेंद्र रजक , दिनेश नामदेव , हरीश चौबे , आशीष श्रीवास्तव , एंजिल थंगराज , संजीव कुमार , प्रदीप यादव , प्रभात रंजन , संगम कुमार , निर्भय पटेल आदियों ने तिलक लगाकर माला पहनाकर सभी को यूनियन की सदस्यता दिलवाई ।