Jabalpur News: 3 मई को राज्यपाल मंगुभाई पटेल आएंगे जबलपुर, मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

Jabalpur News: Governor Mangubhai Patel will come to Jabalpur on May 3, will attend the convocation of Medical University

Jabalpur News: 3 मई को राज्यपाल मंगुभाई पटेल आएंगे जबलपुर, मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार 3 मई को जबलपुर आगमन होगा। राज्यपाल पटेल मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने जबलपुर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का शनिवार की सुबह 10.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा।

राज्यपाल डुमना एयरपोर्ट से सुबह 10.55 बजे घण्टाघर के समीप स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र पहुँचेंगे तथा यहाँ सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय जबलपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

दीक्षांत समारोह के तुरंत बाद राज्यपाल श्री पटेल सर्किट हाउस प्रस्थान करेंगे, जहां उनका दोपहर 1.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस से डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे तथा दोपहर 2 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा ग्वालियर प्रस्थान करेंगे।