Jabalpur News: उधना-जयनगर-उधना के बीच दौड़ेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों में होगा ठहराव
Jabalpur News: Weekly summer special train will run between Udhna-Jayanagar-Udhna, will stop at Itarsi, Jabalpur, Katni and Satna stations

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना-जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 04-04 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09067 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 मई से 25 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी रात 22:25 बजे, पहुँचकर, अगले दिन जबलपुर मध्य रात्रि 01:25 बजे, कटनी 02:55 बजे, सतना 04:25 बजे, पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार रात 22:50 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09068 जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 मई से 26 मई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर स्टेशन से रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 19:15 बजे, कटनी रात 20:55 बजे, जबलपुर 22:10 बजे, पहुँचकर, इटारसी 01:50 बजे ,अन्य स्टेशनों से होते हुए मंगलवार दोपहर 14:00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
ठहराव- चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और मधुबनी।