Jabalpur News: कैंट भैंसासुर बाबा रोड़ पर बनाया जाएगा ऑक्सीजन पार्क, सैन्य अधिकारियों के साथ विधायक रोहाणी ने किया स्थल निरीक्षण
Jabalpur News: Oxygen park will be built on Cantt Bhainsasur Baba Road, MLA Rohani inspected the site along with military officials

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंट विधायक अशोक रोहाणी के द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत पीव्हीएसएम, एव्हीएसएम, एसएम जनरल ऑफिसर कमांडिंग से सौजन्य भेंट करके कैंट बोर्ड के अंतर्गत सेना की भूमि पर विकास कार्य हेतु चर्चा की। विधायक रोहाणी ने भैंसासुर रोड पर 7 एकड़ में ऑक्सीजन पार्क बनाए जाने की बात कहीं।
उन्होने बताया कि उक्त क्षेत्र में तालाब पूर्व से है। इसके साथ ही अगर वहां वाकिंग स्ट्रीट, खेलकूद सामग्री, ओपन जिम, पोस्ट ऑफ लाइट लगाकर भव्य स्वरूप दिया जा सकता है। उपरोक्त विषय को तुरंत सहमति प्रदान करते हुए सैन्य अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। विधायक रोहाणी ने बताया कि अमृत सरोवर योजना से इस महत्वकांक्षी योजना को जोड़कर सभी विभागों से सामंजस्य बनाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इसके अलावा सैन्य अधिकारियों से गोराबाजार अंतर्गत बरौची मंदिर के बाजू में ऑक्सीजन पार्क निर्मित करने व मंदिर को समय-समय पर खोले जाने की मांग रखी गई। वहीं बिलहरी स्थित ग्राउण्ड खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराए जाने की बात भी उठाई गई। इस अवसर पर सीओएस परमजीत दाहिया, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर दिनेश जांगू, पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर सुंदर अग्रवाल भी उपस्थित रहे।