Jabalpur News: निगरानीशुदा बदमाश कैलाश के घर में पुलिस का छापा, दरवाजा तोड़कर घुसी टीम को दिहाड़ी में सट्टा लिखते मिले मजदूर

Jabalpur News: निगरानीशुदा बदमाश कैलाश के घर में पुलिस का छापा, दरवाजा तोड़कर घुसी टीम को दिहाड़ी में सट्टा लिखते मिले मजदूर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत कुम्हार मोहल्ला स्थित तीन मंजिला मकान में पुलिस ने दबिश देते हुए तीन सौं रुपए की दिहाड़ी में सट्टा पट्टी लिख रहे मजदूरों को पकड़ा है। उक्त मकान क्षेत्र के कुख्यात बदमाश कैलाश चक्रवर्ती का बताया जा रहा है। सीएसपी एम.डी. नगोतिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई की भनक लगते ही सट्टोरिए ने दरवाजा बंद कर लिया था, कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस टीम को दरवाजा तोड़ कर घुसना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, कैलाश चक्रवर्ती का कुम्हार मोहल्ला स्थित तीन मंजिला बंगला है, जिसके नीचे उसने सट्टा पट्टी लिखने के लिए एक गुप्त कमरा बना रखा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी, लेकिन कैलाश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर कार्रवाई की।

छापे के दौरान पुलिस को सट्टा पट्टी, रजिस्टर, कैलकुलेटर, और नकदी सहित लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला। मौके से तीन युवक सट्टा पट्टी लिखते पकड़े गए, जिन्होंने बताया कि कैलाश उन्हें 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से काम पर रखता था।

सीएसपी नगोतिया ने बताया कि कैलाश चक्रवर्ती पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। कैलाश के खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गोरखपुर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है।