Jabalpur News: राजीव बड़ेरिया बने जबलपुर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष

Jabalpur News: राजीव बड़ेरिया बने जबलपुर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की उच्च स्तर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतीया ,राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल,राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी एवं कैट से गोविंद दास असाठी व अन्य पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से जबलपुर के राजीव बड़ेरिया को कैट जबलपुर के अध्यक्ष पद पर चुना गया है।

बड़ेरिया जबलपुर में मेट्रो हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के डारेक्टर है। साथ ही आप अनेक सामाजिक संस्थानों से विगत कई वर्षों से जुड़े है। इस मौके पर महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, अखिल मिश्र , युवराज गडवाल, शंकर नागदेव, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर , हिमांशु खरे, राधे श्याम अग्रवाल, शशि पांडेय , एफएमसीजी से निखिल पाहवा,

प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ, जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बख्तावर, कैट जबलपुर के पदाधिकारी संदेश जैन, दीपक सेठी, कैलाश गुप्ता, रोहित खटवानी, मनु शारद तिवारी, श्रीमती सीमा सिंह चौहान, राहुल बरडिया (सी ए), मनोज जसाठी, मेवा लाल छिरोलिया,

जबलपुर डीजल पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मेहता, अजगर अली (असगी), पुनीत हांडा, विशाल गुलाटी, तरुण अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पवार, संदीप भूरा, संजय जैन, एवं जबलपुर मोबाइल एवं टेलीकम्युनिकेशन संगठन, सेंट्रल इन्फो टेलीकॉम ट्रेडर्स एसोसिएशन जबलपुर के सभी पदाधिकारी ने एवं जबलपुर के अन्य व्यापारिक संगठनो ने शुभकामनाएं दी व उज्वल भविष्य की कामना की ।