Jabalpur News: रांझी के डॉक्टर घोष से हेल्थ चैकअप कैंप का झांसा देकर ठगी, एक क्लिक में खाते से निकल गए 1.25 लाख

Jabalpur News: Ranjhi's doctor Ghosh was cheated on the pretext of a health checkup camp, 1.25 lakhs were withdrawn from the account in one click

Jabalpur News: रांझी के डॉक्टर घोष से हेल्थ चैकअप कैंप का झांसा देकर ठगी, एक क्लिक में खाते से निकल गए 1.25 लाख

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल करते हुए ठगबाज के मैं एनसीसी से बोल रहा हूं। हमको सभी बच्चों का मेडिकल के साथ रूटीन चैकअप कराना है। डॉक्टर ने कहा कि मैं बच्चों का फ्री में मेडिकल शिविर लगा दूंगा। ठगबाज ने कहा कि डॉक्टर साहब आपको कुछ फीस लेगा पड़ेगी, यह प्रोसेस है। ठगबाज ने डॉक्टर के मोबाइल के यूपीआई पर एक लिंक भेजा।

डॉक्टर ने लिंक खोला तभी उनके खाते से 1 लाख 25 हजार रुपए आहरित हो गए। खाते से रकम आहरित होते ही डॉक्टर ने उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तो वह स्विच आॅफ मिला। ठगबाज के मोबाइल पर उसके नाम सतीश कुमार के साथ इंडियन आर्मी लिखा हुआ है। डॉक्टर की शिकायत पर रांझी पुलिस धोखाधड़ी का प्र्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

रांझी पुलिस ने बताया कि डॉक्टर अनूप कुमार घोष तुलसी नगर में हौम्योपेथी की प्रेक्टिस करते हैं। 10 जुलाई को उनके मोबाइल पर एनसीसी के बच्चों के मेडिकल कराने के लिए आया था। डॉक्टर के मोबाइल पर बात करने वाले ठगबाज ने अपना नाम सतीश कुमार बताया है।

डॉक्टर को झांसे में लेते हुए आरोपी ठगबाज ने फीस देने के लिए यूपीआई पर लिंक भेजा, जिसे टच करते ही डॉक्टर अनूप कुमार घोष के खाते से 1 लाख 25 रूपए निकल गए। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर अनूप कुमार घोष के बैंक खाते सहित अन्य जानकारी जुटाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।