Jabalpur Breaking News: कांग्रेस नेता रईस पर हमला, चाकूबाजी में पांच घायल

Jabalpur Breaking News: Attack on Congress leader Raees, five injured in stabbing

Jabalpur Breaking  News: कांग्रेस नेता रईस पर हमला, चाकूबाजी में पांच घायल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शनिवार की रात हनुमानताल थाना अंतर्गत ठक्कर ग्राम क्षेत्र में मोटरसाइकिल साइकिल सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता राईस अहमद उर्फ चपटा (56) पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उनके बेटे व तीन युवकों पर भी चाकू से हमला किया जाना बताया जा रहा है। सभी घायलों को जबलपुर हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि पूरी घटना रात 10 बजे के आसपास की है। कांग्रेस नेता समाज सेवी रईस अहमद किसी काम से सड़क किनारे खड़े थे, इसी दौरान उनका एक मोटर साइकिल सवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में मोटरसाइकिल सवार के अन्य साथी भी वहां आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि मोटर साइकिल सवार ने रईस पर चाकू से हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र मोह. अवेश एवं 3 अन्य पर भी हमला कर दिया गया। हमले की खबर क्षेत्र में फैलते ही काफी संख्या में नागरिक, राजनीतिक दल के नेता हास्पिटल पहुंचने लगे। हमलावरों की संख्या भी पांच बताई जा रही है। जो वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए।