Jabalpur News: रांझी थाना प्रभारी बने उमेश गोलानी, मानस द्विवेदी भेजे गए लाइन
Jabalpur News: Umesh Gowani became the in-charge of Ranjhi police station, Manas Dwivedi was sent to the line
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी थाना प्रभारी को अचानक लाइन भेज दिया गया है।इस परिवर्तन को लेकर अलग अलग चर्चाएं हैं। बुधवार की देर रात जारी हुए आदेश के तहत प्रशासनिक कार्यदृष्टि से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी को लाइन भेजने के आदेश जारी किया गया हैं।वहीं उनके स्थान पर स्थानांतरित होकर जिले में आए उमेश गोलानी को रांझी थाना प्रभारी बनाया गया है।