Jabalpur News: पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट कर जमकर की तोड़फोड़
गोसलपुर थानांतर्गत बघेला नाला के पास स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी ने तीन-चार लोगों ने

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोसलपुर थानांतर्गत बघेला नाला के पास स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी ने तीन-चार लोगों ने पहले तो मारपीट की फिर तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि मूलत: उमरिया जिले का रहने वाला दीपक पाठक वर्तमान में जुझारी में रहता है और वहीं स्थित पेट्रोल पंप में काम करता है।
पेट्रोल पंप में कुछ काम चल रहा था, जिसकी मिट्टी बगल के खेत में जा रही थी। जिसका उलाहना लेकर खेत मालिक दीपक पटेल आया और मिट्टी उठवाने कहने लगा। दीपक पाठक ने उससे कहा कि दो-तीन में मिट्टी हटवा लेगा। इस बीच दीपक पटेल अपने कुछ साथियों को लेकर फिर से पंप पहुंचा और कहने लगा कि अभी तक मिट्टी नहीं हटवाई इसलिए शराब पीने के लिए 1500 रुपए दो। रुपए देने से इंकार करने पर गाली-गलौज करते हुए दीपक पटेल ने उसे चांटे मारे और वहां रखी टेबल तोड़ दी। जाते-जाते वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत बनी हुई है।