Jabalpur News: फ्लाई ओवर पर बस - कार में भिड़ंत
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रविवार को फ्लाई ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में महिला चेहरे सहित सिर में चोट लगने से खून निकलने लगा। एक्सीटेंड के बाद करीब 10 मिनिट तक ब्रिज के उपर जाम की स्थिति बनी रही।
बताया जाता है कि रानीताल ब्रिज के उपर जबलपुर से बिछिया शहपुरा जा रही बस क्रमांक एमपी 06 पी 1479 के चालक ने वैगन आर में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से कार में बैठीं विजया शाह और हसमुख शाह को चोट पहुंची है।
एक्सीडेंट होने के बाद कार और बस चालक एक दूसरे पर गलत तरीके से वाहन चलाने का आरोप लगाते रहे। मौके पर खड़े अन्य वाहन चालकों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया।