Jabalpur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे जबलपुर, बोले; जनता और सरकार के बीच कड़ी बनकर समाज में आदर्श स्थापित करें कार्यकर्त्ता
Jabalpur News: BJP state president Hemant Khandelwal reached Jabalpur, said; Workers should set ideals in the society by becoming a link between the public and the government

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता जनता और सरकार के बीच कड़ी बनकर, जन सामान्य के हित के लिए कार्य करें और समाज में आदर्श स्थापित करें और आप सभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ मिलकर विकसित भारत और विकसित मप्र के संकल्प को पूरा करने के लिए साथ आये और अपने हिस्से का योगदान दे।
यह बात नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जबलपुर में कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रथ से ही सभी को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा आपके स्नेह और इस स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रथम जबलपुर आगमन पर जबलपुर के कार्यकर्ताओ ने अभूतपूर्व और एतेहासिक स्वागत किया।
उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द जी का भी आगमन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के आगमन पर भाजपा जबलपुर महानगर एवं ग्रामीण द्वारा लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री जबलपुर संभाग प्रभारी सांसद कविता पाटीदार, सांसद आशीष दुबे, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े की उपस्थिति में अन्धमुक बायपास पर अगवानी की गई।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद शुरू हुई स्वागत रैली - प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का काफिला धनवंतरि नगर चौराहे से होकर पिसनहारी की मढिया पंहुचा जहां प्रदेश अध्यक्ष ने नेता सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ रथ में सवार हुए, यहाँ से भव्य स्वागत रैली के साथ त्रिपुरी चौक, सुपाताल, शारदा चौक, एलआईसी, मदनमहल चौक, नागपाल गार्डन, आध शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक से शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौक होते हुए मानस भवन पहुंचे। जहां प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।