Jabalpur News: कोको-कोला कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, 35 घायल
Jabalpur News: Bus full of Coca Cola company employees and truck collide, 35 injured
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बुधवार की सुबह अधारताल थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई में कोकोकोला कंपनी के कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रही बस क्रमांक MP 20 PA 1883 और धर्मकांटा से तौल कराकर निकल रहे ट्रक क्रमांक UP 94 - T8657 में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस सवार कोकोकोला कंपनी के करीब 35 कर्मचारी घायल हो गए। कुछ के सिर पर गंभीर चोट होने के चलते मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DMuWPNnBgOK/?igsh=MXN0cWI0MWRpcWl0bA==
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। अधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से बारिश और तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन ड्राइवरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
खबर से संबंधित वीडियो -
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
