Jabalpur News: पानी कैन डिलेवर करने आए युवक ने मेडिकल की असिस्टेंट प्रोफेसर पर किया हमला
Jabalpur News: A young man who came to deliver a water can attacked an assistant professor of medical
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बुधवार 30 जुलाई की दोपहर गढ़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीलमा सिंह पर उनके घर में घुसकर एक युवक ने जानलेवा चाकू हमला कर दिया। इस सनसनीखेज घटना में डॉ. सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मुकुल कहार (25) को मौके से ही धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. नीलमा सिंह अपनी गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित निवास पर अकेली थीं। दोपहर के समय मंडावा बस्ती निवासी मुकुल कहार पानी की कैन लेकर उनके घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि मुकुल की मंशा चोरी की थी और वह घर में घुसकर सामान उठाने लगा। डॉ. सिंह ने जब मुकुल को चोरी करते देखा तो उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। डॉ. सिंह की चीख-पुकार सुनकर आरोपी मुकुल घबरा गया।
उसने अपने पास रखे चाकू से डॉ. नीलमा सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने डॉ. सिंह के पेट और सीने पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। चाकू के हमले में डॉ. नीलमा सिंह के पेट और सीने में गंभीर चोटें आईं। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। आसपास के लोगों की सजगता और हिम्मत से आरोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया गया।
घटना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक मुकुल भागने की कोशिश कर रहा है। पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। गढ़ा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकुल कहार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं और कहीं यह वारदात किसी पूर्व नियोजित योजना का हिस्सा तो नहीं।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
