Jabalpur News: गेमिंग एप की लत ने युवक को बनाया ठग, रांझी पुलिस व्यापारी के साथ ठगी करने पर लिया हिरासत में

Jabalpur News: Addiction to gaming app made the youth a thug, Ranjhi police took him into custody for cheating a businessman

Jabalpur News: गेमिंग एप की लत ने युवक को बनाया ठग, रांझी पुलिस व्यापारी के साथ ठगी करने पर लिया हिरासत में

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप में मुनाफा कमाने की लत ने एक युवक को ठग बना दिया।जहा गेमिंग एप के नशे के कारण युवक लोगो से ठगी करने लगा।वही रांझी पुलिस ने ठगी करने के आरोप में युवक को रविवार दोपहर 1 बजे हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया की मंजीत किशोर सोनकर की कैलाश ऑनलाइन फ़ोटो कॉपी दुकान में दिवाकर परिहार आया और उसने ऑनलाइन 60 हजार रु डलवाकर कैश देने की बात कही। वही रुपए ट्रांसफर होने के बाद दिवाकर रुपए देने से आना कानी करने लगा।

जहां दुकान संचालक की शिकायत पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरहाल युवक ने बताया की वह मझौली का रहने वाला है। जो यादव कालोनी में किराए से रहता है। उसके द्वारा ऑनलाइन लिए गए रुपए ऑनलाइन गेमिंग एप एविएटर में लगा दिए गए।

जिसमें वह रुपए हार गया। युवक द्वारा अमखेरा निवासी से भी इसी प्रकार की ठगी कर 50 हजार रुपए लिए गए थे। पुलिस युवक को हिरासत में पूछताछ कर रही है।