Jabalpur News: सूने घर से नगदी और जेवरात ले गए चोर, एफआईआर दर्ज
Jabalpur News: Thieves took away cash and jewelry from an empty house, FIR lodged
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत हथलेवा स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर का अच्छी तरह खंगालते हुए नगदी और जेवरात पार कर दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि हथलेवा में रहने वाले संतोष कुमार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जुलाई को वे अपनी पत्नी के साथ महाराजपुर निवासी अपने बेटे के साथ आ गए थे। दो दिन बाद शाम को करीब 6.30 बजे वापस गांव पहुंचे और घर का ताला खोला तो अंदर पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था।
उन्होंने बताया कि ऊपर के कोई चोर घर में घुसा और अलमारी में रखे करीब 50 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर, भगवान का मुकुट आदि चुरा ले गया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है, ग्रामीण अब अपना घर सूना छोड़ने में डर रहे हैं। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
