Jabalpur News: महिला पटवारी पर FIR का विरोध, सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
Jabalpur News: Protest against FIR on female Patwari, warning of indefinite strike from Monday

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। महिला पटवारी के खिलाफ आर्थिक अपराध मामले में एफआईआर दर्ज करने को लेकर पटवारी संघ लामबंद हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटवारी संघ ने एक बैठक करते हुए कहा कि यदि साथी महिला पटवारी के खिलाफ हुई एफआईआर वापस नहीं की जाती है तो फिर आने वाले समय में पटवारी संघ प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और जबलपुर जिला प्रशासन की होगी।
पटवारी संघ के अध्यक्ष जागेंद्र पीपरे ने कहा कि पटवारी का काम अर्ध न्यायिक काम होता है और ऐसे तमाम काम करते समय कुछ लोगों से गलतियां हो जाती है। इसका मतलब यह नहीं कि उसने भ्रष्टाचार की श्रेणी में गिन लिया जाए। पटवारी संघ का कहना हैं कि यदि पटवारी के खिलाफ शिकायत आती है तो पहले विभागीय जांच की जाए।
विभाग की जांच भी दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए न कि सीधा थाने में मामला दर्ज कर उसे दोषी घोषित कर दिया जाए। इस मामले में शुक्रवार को ईओडब्ल्यू एसपी जबलपुर को डीजी के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। सुनवाई नहीं होने पर सामुहिक अवकाश लिया जाएगा।
पटवारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुक्ता चौकसे ने कहा कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले समय में कोई भी पटवारी ना तो किसी का आवेदन लेगा और न ही किसी के इस तरह से काम करेगा जो भी काम होगा। वह सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। मुक्ता चौकसे ने बताया कि यदि एफआईआर रद्द नहीं की जाती है तो जिले के समस्त पटवारी सोमवार से सामूहिक अवकाश में रहेंगे।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJCJ1K7M-Bj/?igsh=cG12Z3h5d2x0bGN1