Jabalpur News: भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट ब्रिज निर्माण के लिए आए श्रमिकों को बांग्लादेशी होने के संदेह में लोगों ने घेरा, जबलपुर रेलवे स्टेशन बाहर हुआ हंगामा

Jabalpur News: People surrounded the workers for the construction of Bhedaghat-Lamhetaghat bridge on suspicion of being Bangladeshi, there was a ruckus outside Jabalpur railway station

Jabalpur News: भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट ब्रिज निर्माण के लिए आए श्रमिकों को बांग्लादेशी होने के संदेह में लोगों ने घेरा, जबलपुर रेलवे स्टेशन बाहर हुआ हंगामा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलवार को जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ श्रमिकों के बंग्लादेशी होने के संदेह में हंगामा खड़ा हो गया। महिलाओं ने श्रमिकों को घेर लिया और सिविल लाइन थाना में सूचना दी गई।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने सभी श्रमिकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच की। उक्त श्रमिकों में से 5 मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के निवासी पाए गए। वहीं कुछ के पास झारखंड और उत्तर प्रदेश के आधार कार्ड मिले। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि बंग्लादेशी होने के संदेह में श्रमिकों को रोका गया था। जिसकी तस्दीक के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।दस्तावेजों की जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि 5 श्रमिक मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के रहवासी है।

जो बीते छह माह से मुम्बई कुर्ला में काम कर रहे थे। अब ठेकेदार ने उन्हें नमर्दा नदी में बन रहे भेड़ाघाट लम्हेटाघाट में चल रहे ब्रिज के काम के लिए जबलपुर लाया है। जांच के लिए ठेकेदार को भी बुलाया गया है। शेष श्रमिक यूपी और झारखंड के है।

राष्ट्रीय हिन्दू संगठन केन्द्रीय वीरांगना प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविता हिन्दू, सौम्या बर्मन सोशल मिडिया प्रभारी, नेहा सोंधिया जिला उपाध्यक्ष, आरती शुक्ला विश्वहिंदू परिषद्, वर्षा आदि उपस्थित थीं।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJB39p-sQ7W/?igsh=eXBqb2FzcWZwMHcx