Jabalpur News: बाइक सवार बदमाशों ने शिवा पर चलाई गोली, हाथ-पैर में लगे हैं छर्रे, सीसीटीवी फुटेज हुए वायरल
Jabalpur News: Bike riding miscreants fired at Shiva, pellets hit his hands and legs, CCTV footage went viral
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शिवा रैकवार नामक युवक पर अचानक फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिवा रैकवार का क्षेत्र में कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था और पुलिस इस वारदात को उसी विवाद से जोड़कर देख रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर शिवा के पास आए, फिर अचानक उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली के छर्रे शिवा के हाथ और पैरों में लगे हैं, जिससे वह लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया और शिवा को अस्पताल पहुंचाया।
देखिए वीडियो -
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके शिवा रैकवार का कुछ समय पहले स्थानीय स्तर पर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया हो सकता है। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। फिलहाल आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
