Jabalpur News: स्पा सेंटर संचालक ने राजनैतिक कनेक्शन की धमकी देकर किया दैहिक शोषण , भाजपा अध्यक्ष ने बयान जारी कर बोले आशुतोष पार्टी का पदाधिकारी नहीं

Jabalpur News: Spa center operator sexually exploited a woman by threatening her with political connections, BJP president issued a statement saying Ashutosh is not a party official

Jabalpur News: स्पा सेंटर संचालक ने राजनैतिक कनेक्शन की धमकी देकर किया दैहिक शोषण , भाजपा अध्यक्ष ने बयान जारी कर बोले आशुतोष पार्टी का पदाधिकारी नहीं

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची नरसिंहपुर करेली निवासी एक महिला ने जबलपुर में संचालित एक स्पा सेंटर के संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के आरोपों से राजनैतिक माहौल भी गर्मागया है। शाम होते-होते भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बयान जारी करते हुए बताया कि आशुतोष पांडे भाजपा संगठन के किसी पद में नहीं है और न ही संगठन ने उन्हें किसी तरह का दायित्व दिया है।

इधर, एसपी कार्यालय पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि आशुतोष ने पहले उसे नौकरी देकर स्पा सेंटर में रखा, फिर धीरे-धीरे उसका शारीरिक शोषण किया और जब उसने विरोध किया तो उसे धमकाने और गालियां देने लगा। महिला ने बताया कि एक साल पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह जीवनयापन के लिए जबलपुर आ गई। उसे पता चला कि विजय नगर क्षेत्र स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर में मैनेजर की नौकरी खाली है।

महिला वहां गई और उसे 8 हजार रुपए मासिक वेतन पर काम पर रख लिया गया। शिकायत के अनुसार, कुछ दिन बाद ही सेंटर संचालक आशुतोष ने मसाज सिखाने के बहाने महिला को एक कमरे में बुलाया और फिर उसके साथ शारीरिक दुव्यवहार किया। इसके बाद वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आशुतोष ने कहा मेरे संपर्क विधायक और सांसद स्तर के नेताओं से हैं, मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/lf-UrcRaKF4

साथ ही, वह गाली-गलौज करता और जान से मारने की धमकी देने लगा महिला ने बताया कि जब वह इस प्रताड़ना से तंग आकर स्पा सेंटर की नौकरी छोड़कर चली गई, तब भी आशुतोष उसका पीछा करता रहा और फोन पर धमकियां देता रहा। महिला ने कहा अगर मुझे कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार आशुतोष ही होगा। महिला की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।