Jabalpur News: रांझी-मानेगांव में दीवार गिरी, कार नाले में समाई, पार्षद बोले; जांच कराई जाएगी

Jabalpur News: Wall collapsed in Ranjhi-Manegaon, car submerged in drain, councilor said; investigation will be done

Jabalpur News: रांझी-मानेगांव में दीवार गिरी, कार नाले में समाई, पार्षद बोले; जांच कराई जाएगी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मंगलवार की सुबह उपनगरीय क्षेत्र रांझी के मानेगांव में बरसात के चलते एक दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने से एक कार भी नाले में जा समाईं। दरअसल, शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बरसात का दौर जारी है। जिसके चलते नदी- नाले काफी उफान पर हैं। अब बरसात के कारण मकान, दीवारे और वृक्षों के धराशाही होने का क्रम भी शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा करीब तीन साल पहले मानेगांव से होकर परशुराम कुंड में मिलने वाले एक नाले की चार दीवारी का निर्माण किया गया था। उक्त दीवार का एक बड़ा हिस्सा नाले की मिट्टी धसकने से धराशाही हो गया। इस हादसे में दीवार के समीप खड़ी क्षेत्रीय नागरिक महेंद्र रजक की कार भी नाले में जा समाई।

उक्त घटना को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में कुछ असंतोष भी देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता सोनू दुबे का कहना है कि नाले की दीवार निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया था। जिसके चलते ही तीन साल पहले बनी दीवार धराशाही हो गई।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/cTyhkDzqMWM

इधर, मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पार्षद सावित्री शाह ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया है। दीवार गिरने के कारणों की जांच कराई जाएगी।