Jabalpur News:बुजुर्ग महिला से सोने की चेन- झुमकी लूटने वाले बदमाशो को रांझी पुलिस ने दबोचा
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत महिलाओं से सोने की चेन व अन्य गहनों की लूट करने वाले शातिर बदमाशों दबोच लिया। आरोपियों के पास से लूटे गए जेबर व मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
सीएसपी रांझी सतीश साहू ने बताया कि 14 नवंबर की दोपहर लक्ष्मी आटा चक्की के पास तुलसी नगर रांझी की रहने वाली बुजुर्ग महिला रामकली रजक व्दारा रिपोर्ट कराई गई थी कि वह अपने घर के सामने कुर्सी में बैठी थी, तभी मोटर साईकिल से दो अज्ञात बदमाश आए और एक व्यक्ति मोटर साईकिल चालू करके खड़ा रहा और दूसरा व्यक्ति आकर गले में पहनी सोने की चेन एवं एक कान की सोने की झुमकी छीन कर मोटर साईकिल में बैठकर भाग गये।
रिपोर्ट पर थाना रांझी में अपराध क्रमांक 780/2025 धारा 309 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भा.पु.से.), व्दारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी एवं उप. निरी. मयंक यादव के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।
टीम व्दारा विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये और सीसीटीव्ही कैमरो और तकनिकी साक्ष्यो की मदद से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक MP20 ZJ 4558 नम्बर निकाला गया। उक्त मोटर साईकिल की तलाश की गई, जो मोटर साईकिल मालिक मनीष मेहतो निवासी गांधी व्यायाम शाला रांझी को पकड़ कर पूछताछ की गई जो बताया कि उक्त मोटर साईकिल को उसके परिचित वाले मोहन चौधरी और मनीष बिराहा के व्दारा एक घण्टे के लियें मांग कर ले गये थे।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DRIAKeZEsZx/?igsh=ZGRqYWRteHoycWtw
जब संदेहियो मोहन चौधरी और मनीष बिरहा को अलग-अलग जगह से पकड़ कर विस्तृत पूछताछ करने पर उनके व्दारा तुलसी नगर रांझी से एक महिला से सोने की चेन व एक कान की सोने की झुमकी लूट करना स्वीकार किए दोनों के कब्जे से एक सोने की चेन एक कान की झुमकी बराबद की गई है। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी प्रकरण मे जप्त की गई है। आरोपी मोहन चौधरी के पूर्व के 15 अपराध चोरी मारपीट, एवं आर्म्स एक्ट के पाये गये है। पूछताछ पर दिनांक 03/09/2025 को आरोपियो ने अपने अन्य साथी शनि राने के साथ मिलकर मटामर में भी लूट की घटना करना बताया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।