Jabalpur News: RDVV गेस्ट फैकल्टी की हार्टअटैक से मौत, पिता आर्मी में थे बाॅक्सिंग कोच

Jabalpur News: RDVV guest faculty dies of heart attack, father was a boxing coach in the army

Jabalpur News: RDVV गेस्ट फैकल्टी की हार्टअटैक से मौत, पिता आर्मी में थे बाॅक्सिंग कोच

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के अर्थशास्त्र विभाग में गेस्ट फैकल्टी (अतिथि शिक्षक) डॉ. रोहित बलियानी का गुरुवार की सुबह को 49 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।डॉ. रोहित अर्थशास्त्र विभाग में अतिथि विद्वान के रूप में लगभग 23 वर्षों से कार्य कर रहे थे। उन्होंने प्रो शैलेश चौबे जी मार्गदर्शन में शोध कार्य किए थे।

RDVV के गेस्ट फैकल्टी डॉ अजय मिश्रा ने बताया कि डॉ रोहित आज सुबह विश्वविद्यालय आने कि तैयारी कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि डॉ रोहित को सुबह कुछ दर्द महसूस हुआ था, लेकिन दवा लेने के बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई थी। लिहाजा वो नहाने चले गए, लेकिन स्नान करके जैसे वो आए तो उनकी हालत और बिगड़ गई।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि डॉ रोहित मूलतः मंडी (शिमला) के रहने वाले थे। उनके पिता जबलपुर में स्थित आर्मी सेंटर में बॉक्सिंग कोच थे, सेवानिवृति के बाद वे वापस मंडी सिफ्ट हो गए थे। वहीं डॉ रोहित अकेले कैंट बिलहरी मेन रोड स्थित भवन में निवास करते थे। अचानक डॉ रोहित के निधन की खबर सुनते ही शिक्षा जगत के शोक लहर व्याप्त हो गया है।