Jabalpur News: कर्ज के चलते युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस बता रही प्रेम प्रसंग का मामला है
Jabalpur News: Due to debt, the youth committed suicide by consuming poison, police is saying that it is a case of love affair

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रामपुर चौकी अंतर्गत शंकरशाह वार्ड में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्हत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पीए के बाद जैसे ही परिजनों को बॉडी मिली, वे विरोध करते हुए चौकी पहुंचे, जहां चक्काजाम करने की बात कहने लगे।
क्षेत्रीय पार्षद का कहना था कि मृतक सचिन समुद्रे कर्ज व अन्य चीजों को लेकर काफी परेशान था और इसी परेशानी को लेकर वह चौकी भी गया था, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। जिसके बाद उसने घर आकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने गंभीरता पूर्वक उसकी बात सुनती और समस्या का समाधान करती तो वह आत्महत्या नहीं करता।
समझाइश के बाद चक्काजाम तो नहीं किया, लेकिन परिजनों और पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस जांच में हीलाहवाली करती है तो थाने और चौकी का घेराव किया जाएगा। हालांकि इस मामले में एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सचिन किसी युवती से प्रेम करता था। उसी के चलते सचिन ने यह घातक कदम उठाया है। पुलिस अब दोनों एंगल से जांच कर रही है।