Jabalpur News: स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती पहुंची थाने, बोली जिस्मफरोशी के अड्डे हैं स्पा सेंटर...
Jabalpur News: A girl reached the police station to work in a spa center, said that spa centers are dens of prostitution...

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर में संचालित ज्यादातर स्पा सेंटर्स में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। यह खबरें अक्सर सामने आती रहती है , लेकिन पहली बार इस बात का खुलासा स्पा सेंटर में काम करने वाली एक लड़की ने थाने पहुंचकर किया है और शिकायत दर्ज कराई।
असम के गुवाहटी की रहने वाली एक युवती ने खुलासा किया है कि जबलपुर के अधिकांश स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा है। यहां बड़े-बड़े लोग आते हैं और पैसा खर्च करके मसाज के नाम पर कई घंटे बिताते हैं। जब भी पुलिस कार्रवाई के लिए आती है, तो स्पा सेंटर के संचालकों को पहले से ही इसकी जानकारी मिल जाती है, जिसके चलते वे किसी भी तरह की कार्रवाई से बच जाते हैं।
दरअसल, बुधवार की रात, 30 वर्षीय इस युवती ने ओमती थाने में एक स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, हालांकि पुलिस ने स्पा सेंटर को वैध करार देते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
युवती ने बताया कि उसने एक सप्ताह पहले ओमती थाना अंतर्गत चौथा पुल के पास स्थित रॉयल स्पा सेंटर में काम करना शुरू किया था। लेकिन मालिक ने कहा कि, "तुम काम नहीं कर रही हो, तो तुम्हें सैलरी कैसे दी जाए?" युवती ने बताया कि उसे 20,000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी पर रखा गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद उसे यह कहकर निकाल दिया गया कि उसका काम ठीक नहीं है। जब युवती ने विरोध किया, तो उसे वहां से भगा दिया गया।
इसके बाद, बुधवार की रात वह ओमती थाने पहुंची और स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि स्पा सेंटर में लड़कियों को जबरन संभोग के धंधे में धकेला जाता है, और जो मना करती हैं, उन्हें इसी तरह से नौकरी से निकाल दिया जाता है। युवती का कहना है कि जबलपुर के लगभग सभी स्पा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। यदि पुलिस कार्रवाई करने भी आती है, तो दूर-दूर तक लगे कैमरों में उनकी हरकतें रिकॉर्ड हो जाती हैं। जैसे ही पुलिस टीम आती हुई दिखती है, सभी लड़कियों को तुरंत वहां से गायब कर दिया जाता है।
युवती ने बताया कि रॉयल स्पा सेंटर में काम करने के बावजूद उसे सैलरी नहीं दी गई, जिसकी शिकायत उसने ओमती पुलिस से की है। अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि युवती ने अपनी सैलरी न मिलने की शिकायत की थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को स्पा सेंटर भेजा गया, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।