Jabalpur News: एग्जाम के बाद खेली होली फिर तालाब में नहाने गए दो छात्र डूबे, रेस्क्यू टीम को मिला एक का शव
Jabalpur News: Played Holi after exam, then went to take bath in the pond. Two students drowned, rescue team found dead body of one.
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। एग्जाम के बाद गोपालबाग तालाब नहाने पहुंचे छात्रों के पानी में डूबने की सूचना के बाद से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को एक छात्र का शव मिला है। वहीं दूसरे छात्र को खोजने के लिए पुलिस व गोताखोरों की टीम जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि तमरहाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद बुधवार को तलैया में नहाने गए थे।जिसमें दो छात्र पानी में डूब गए, जबकि अन्य छात्र डर के मारे क्षेत्रीय लोगों को सूचना देकर घर चले गए। आज सुबह बरामद हुए शव की पहचान जानकीदास मंदिर निवासी वैभव कोरी पिता महेंद्र कोरी के रूप में हुई।
वहीं पवन कोरी नामक छात्र की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का कहना था कि वैभव हमेशा से मस्ती करता था उसे समझाया जाता था कि वह कम मस्ती करें।
पुलिस के अनुसार हनुमानताल निवासी पवन कोरी (14 वर्ष) और वैभव कोरी (14 वर्ष) तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र हैं। बुधवार को उनका आखिरी पेपर था। पेपर देने के बाद दोनों ने सहपाठियों के साथ होली खेली। जिससे उनकी ड्रेस खराब हो गई। इसके चलते दोनों गोपालबाग तलैया पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने कपड़े उतारे और तालाब में नहाने के लिए उतर गए।
https://www.instagram.com/reel/DG2UvKlvKKE/?igsh=MTgzbGsyenJ3bHUyOA==