Jabalpur News: उमाशंकर की हत्या का हुआ खुलासा, एक किशोर गिरफ्तार

Jabalpur News: Umashankar's murder revealed, a teenager arrested

Jabalpur News: उमाशंकर की हत्या का हुआ खुलासा, एक किशोर गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत हनुमान डेयरी के पास सड़क पर एक युवक रक्तरंजित हालत में मृत मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई को हनुमान मंदिर के पास एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला था। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था।

उसकी पहचान तिलवारा क्रेशर बस्ती निवासी उमाशंकर झारिया के रूप में की गई थी। उधर पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उमाशंकर के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक उमाशंकर का बड़ा पत्थर निवासी किशोर से विवाद हुआ था।

विवाद बढ़ने पर किशोर ने पत्थर से उस पर हमला कर घायल कर दिया था। आरोपी किशोर ने यह बात फोन लगाकर अपने साथियों को भी बताई थी। जांच में खुलासा होने पर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

खबर से सम्बंधित वीडियो -

 https://youtu.be/r2etgcr5wOs

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया कि 4 जुलाई को एक व्यक्ति नशे की हालत में सूपाताल की तरफ से पैदल आ रहा था। किशोर ने उससे कहा कि वह उसे घर छोड़ देता है। इस बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज हो गया था। उसके बाद उसने ईंट उठाकर सिर पर हमला कर दिया था।