Jabalpur News: ट्रेनों के बीच फंसकर युवक 2 हिस्सों में कटा, जिंदा धड़ लेकर मेडिकल पहुंचे परिजन
Jabalpur News: Youth trapped between trains, cut into two parts, family members reached medical with alive torso

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहपुरा कैथरा रेलवे फाटक क्रास करने के दौरान क्षेत्र का रहने वाला व्यापारी 2 ट्रेनों के बीच फस गया। तेजी से आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ उम्र का व्यक्ति 2 हिस्सों में बट गया। कमर का हिस्सा पटरी किनारे अलग मिला और पैरों के चिथड़े उड़ गए। दोनों ट्रेन गुजर जाने के बाद फाटक के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने अधेड़ को चादर में उठाया तो उसकी सांसे चल रही थीं। घायल के परिजन उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरु कर दिया है। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों का कहना है कि खून अधिक मात्रा में बह चुका है। घायल की हालत फिलहाल बेहद नाजुक है।