Jabalpur News: घर के बाहर टहल रहे युवक पर बाइक सवार नाबालिग सहित 5 लोगों ने किया हमला
Jabalpur News: 5 people including a minor riding a bike attacked a youth walking outside the house
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र के संजय नगर में घर के बाहर टहल रहे युवक पर बाइक सवार युवकों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराय गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।
हमलावरों ने पुराने विवाद के चलते चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पकड़े गए हमलावरों से चाकू भी बरामद किए हैं। मेडिकल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया है कि घायल युवक आयुष अग्रवाल 21 साल संजय नगर यादव कॉलोनी थाना लार्डगंज क्षेत्र का निवासी है।
आयुष घर के पास टहल रहा था, इसी बीच वहां मोहित साहू, गौरव बर्मन, अपने अन्य 6 से 7 साथियों के साथ बाइक में आए और आयुष से झगड़ा करने लगे। हाथापाई के बीच हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
आयुष के चीखने-चिल्लाने पर सभी बाइक सवार मौके से फरार हो गए। आयुष को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घायल आयुष अग्रवाल पर हमला करने के मामले में अपराध दर्ज करते हुए हमला करने वालों को हिरासत में लिया गया है। शेष फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
