Jabalpur News: उफनाती नदी में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, मंडला में कार बही

Jabalpur News: Truck full of LPG gas cylinders in overflowing river, car swept away in Mandla

Jabalpur News: उफनाती नदी में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, मंडला में कार बही

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद से बरसात का दौर जारी है। जबलपुर और मंडला में हो रही लगातार बरसात के चलते नदी नालों में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया में बरसात से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो बरेला-पडरिया कुंडम मार्ग में पड़ने वाली तैलीया नदी का सामने आया है। यही नदी आगे आकर गौर नदी में मिल जाती है।

मूसलाधार बारिश के कारण नदी उफना पर है। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब तैलीया पुल पार कर रहा एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पुल में उफनाती नदी के बीच फंस गया और देखते ही देखते उफनाती नदी ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। वहीं आस पास के गांव वाले सिलेंडर के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आये।

वही बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू दल पहुंच गया।अभी यह जानकारी नही लग सकी है की ट्रक के चालक और परिचालक कहा है। बरहाल पुलिस और रेस्क्यू दल जांच कर रहा है। इसी तरह एक वीडियो मंडला जिले का सामने आया है जहां चिखली पोनिया मार्ग में एक कार बह गयी है।

देखिए वीडियो  https://www.instagram.com/reel/DLroFVcBCe3/?igsh=MXYzMjlhZmkwajB1cg==