Jabalpur News: रांझी में पत्नी-मां से हुई झड़प तो युवक ने लगा ली फांसी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी थानांतर्गत गांधी चौक विश्वकर्मा मौहल्ले में घेरलू विवाद के चलते एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे घर मे सीलिंग के हुक से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करली। सुबह जैसे ही परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है। घटना से इंदर की मौत से बच्चे, पत्नी, और बुजुर्ग मां बदहवास होती रहे।
बताया जा रहा है की 32 वर्षीय इंदर केवट ठेकेदारी का काम करता था। घर मे उसकी पत्नी दो बच्चे और मां रहती थी। वही बीती सुबह इंदर का किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी और मां से घेरलू बातों को लेकर विवाद हुआ।
इसके बाद इंदर घर से चला गया। जिसके बाद उसने शराब पी और रात में बिना खाना खाएं सो गया। वही जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो इंदर फांसी पर लटका हुआ था।