Jabalpur News: हाईकोर्ट की अवमानना से बचने आनन-फानन बुलाई गई RDVV कार्य परिषद की बैठक
Jabalpur News: RDVV Working Council meeting hastily called to avoid contempt of High Court

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट के अवमानना प्रकरण से बचने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में शुक्रवार को आनन-फानन में कार्य परिषद (EC) की बैठक बुलाई गई। दरअसल, RDVV में स्थित यूजीसी के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज (ASC) में दैनिक वेतन भोगी के तौर पर भर्ती हुए सफाई कर्मी के नियमितिकरण के बाद वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर संबंधित व्यक्ति एमपी हाईकोर्ट की शरण में चला गया था।